img-fluid

WTC 2025: वेस्टइंडीज को रौंदकर इंग्लैंड ने लगाई लंबी छलांग, भारत के साथ टॉप-2 में ये टीम

July 22, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। बेन स्टोक्स (ben stokes)की अगुवाई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम(England Cricket Team) ने वेस्टइंडीज (West Indies)को तीन मैच की टेस्ट सीरीज (Test Series)के दूसरे मुकाबले में 241 रनों से धूल चटाई। इस जीत के साथ मेजबानों ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है, साथ ही इंग्लिश टीम ने डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में भी लंबी छलांग लगाई है। जी हां, इस मैच से पहले इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 पॉइंट्स टेबल में 10वें पायदान पर थी। मगर दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को हराने के बाद टीम सीधा 6ठे पायदान पर पहुंच गई है। उनकी इस जीत से साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज जैसी टीमों को नुकसान हुआ है। वहीं भारत नंबर-1 पर बरकारर है।

इंग्लैंड के अब 12 मैचों में 5 जीत, 6 हार और एक ड्रॉ मुकाबले के साथ कुल 45 अंक हो गए हैं। टीम 31.25 के जीत के प्रतिशत के साथ 6ठे पायदान पर है। वहीं साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश 25-25 के जीत के प्रतिशत के साथ क्रमश: 7वें और 8वें पायदान पर हैं।


वेस्टइंडीज को इंग्लैंड से मिली इस हार से तगड़ा नुकसान हुआ है। टीम सबसे नीचे 9वें पायदान पर पहुंच गई है। वेस्टइंडीज के नाम अब 22.22 प्रतिशत अंक ही रह गए हैं।

बात टॉप-2 टीमों की करें तो पहले पायदान पर भारत 68.52 प्रतिशत अंकों के साथ मौजूद हैं, तो वहीं दूसरे पायदान पर पिछले संस्करण की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया 62.50 प्रतिशत अंकों के साथ है।
वहीं बात अन्य टीमों की करें तो, न्यूजीलैंड और श्रीलंका 50-50 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे और चौथे पायदान पर है। वहीं पाकिस्तान 36.66 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप-5 में बना हुआ है।

डब्ल्यूटीसी 2025 का फाइनल मैच अगले साल जून में खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमें अंत में खिताबी जंग के लिए आपस में भिड़ेगी। फिलहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल के प्रबल दावेदार हैं।

Share:

  • बैंक फ्रॉड रोकने के लिए RBI के नियमों में बदलाव, अब होगी तुरंत कार्रवाई

    Mon Jul 22 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) ने बैंक धोखाधड़ी (Bank Fraud)को रोकने और जोखिम प्रबंधन (risk management)को पुख्ता करने के लिए नियमों में बड़ा बदलाव(Big change in the rules) किया है। इसके तहत अब यदि कोई बैंक खाता धोखाधड़ी से जुड़ी गतिविधियों में शामिल है तो बैंकों को उसे चिह्नित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved