img-fluid

इंदौर में पिछले साल की अपेक्षा अब तक आधी बारिश भी नहीं

July 24, 2024

– पिछले साल अब तक इंदौर में 20.5 इंच बारिश हुई थी, लेकिन इस साल अब तक सिर्फ 10.2 इंच ही हुई
– इस समय तक होने वाली सामान्य बारिश से भी 4 इंच पीछे इंदौर, समय बीतने के साथ बढ़ रही चिंता

इंदौर, विकाससिंह राठौर।
इस साल बादलों की बेरुखी (indifference of clouds) ने शहर (Indore) की चिंता बढ़ा दी है। जुलाई खत्म होने को है और इंदौर के खाते में अब तक सिर्फ 10 इंच बारिश (10 inches of rain) आई है, जबकि पिछले साल ( last year) अब तक 20 इंच (20 inches) से ज्यादा बारिश हो चुकी थी। यानी इस साल पिछले साल की अपेक्षा आधा पानी भी शहर को नहीं मिला है। आसमान पर बादल रोज छा रहे हैं और दिनभर हलकी बूंदाबांदी भी हो रही है, लेकिन ये शहर की प्यास बुझाने में नाकाफी है। अच्छी बारिश कब होगी, इस बारे में विशेषज्ञों को भी कोई जानकारी नहीं है।



विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल सुबह से आज सुबह 8.30 बजे के बीच कुल 7.1 मिलीमीटर (0.3 इंच) बारिश रिकार्ड की गई। इसके साथ ही बारिश का कुल आंकड़ा 10.2 इंच पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले साल 24 जुलाई की सुबह तक कुल 20.5 इंच बारिश हो चुकी थी, जो इस साल हुई बारिश की अपेक्षा दोगुनी से ज्यादा है। इंदौर में हर साल होने वाली औसत बारिश 37.5 इंच है। बारिश के दो माह और बाकी हैं, जिसे देखते हुए सबसे ज्यादा उम्मीद अब आने वाले महीनों से ही लगाई जा रही है, ताकि बारिश का कोटा पूरा हो सके। तालाब लबालब हों, धरती का जलस्तर बढ़े और साल आसानी के कट सके।

ग्रामीण क्षेत्रों में शहर से कहीं ज्यादा बारिश, देपालपुर में 18.4 इंच
इंदौर के 10 किलोमीटर के पूर्वी एवं पश्चिमी क्षेत्र में ही जहां बारिश का अंतर नजर आ रहा है, वहीं शहरी क्षेत्र में जहां बारिश की कमी है, वहीं जिले के ग्रामीण क्षेत्र बारिश के मामले में काफी आगे चल रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार देपालपुर में अब तक 18.4 इंच, गौतमपुरा में 15 इंच और सांवेर में 13.7 इंच बारिश हो चुकी है। हालांकि महू में बारिश का आंकड़ा 8.1 इंच और हातोद में 9.4 इंच पर ही पहुंचा है। कम बारिश के चलते शहरी क्षेत्रों में पानी की समस्या हो सकती है।

मध्य शहर में 13 इंच बारिश
बारिश के मामले में इंदौर में ही तीन अलग-अलग आंकड़े देखने को मिल रहे हैं। पश्चिम में विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर अब तक जहां 10.2 इंच बारिश दर्ज हुई है, वहीं मध्य क्षेत्र में रीगल सर्कल स्थित वेदर मॉनीटरिंग स्टेशन पर 13.3 इंच बारिश दर्ज की गई है। वहीं पूर्व में कृषि महाविद्यालय स्थित मौसम केंद्र पर 11 इंच बारिश दर्ज की गई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज भी शहर में हलकी से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। आने वाले कुछ दिन ऐसा ही मौसम रहेगा और तेज बारिश के लिए इंतजार करना होगा।

सामान्य बारिश से भी 4 इंच पीछे इंदौर
मौसम विभाग के अनुसार इस समय तक इंदौर में 14.2 इंच बारिश हो जाती है, लेकिन इस साल अब तक 10.2 इंच बारिश ही हुई है। इस तरह इंदौर पिछले साल से जहां 10 इंच पीछे है, वहीं सामान्य बारिश से भी 4 इंच पीछे है। बारिश की कमी से लगातार शहर की चिंता बढ़ रही है। अच्छी बारिश न होने से अब भी उमस महसूस की जा सकती है।

दिन का तापमान सामान्य से 2 डिग्री नीचे रात का 1 डिग्री ऊपर
विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री कम था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान हवाओं की दिशा पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी रही और इसकी अधिकतम गति 25 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची।
एक नजर पिछले 10 सालों में जुलाई में हुई बारिश पर
वर्ष कुल वर्षा
2014 15.4
2015 14.2
2016 15.1
2017 9.7
2018 9.4
2019 13.8
2020 7.5
2021 6.8
2022 14.1
2023 17.9
2024 6.2 अब तक

Share:

  • रेलवे क्रासिंग में जाम में फंसने वालों को होगी राहत, नहीं बर्बाद होगा समय; जानें विभाग का प्‍लान

    Wed Jul 24 , 2024
    नई दिल्‍ली: शहरी और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लाखों वाहन चालकों का रोजाना रेलवे क्रासिंग में फंस कर काफी समय बर्बाद होता है. इसके साथ ईंधन भी बर्बाद होता है. ऐसे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. क्रासिंग में वाहन चालकों का समय बर्बाद नहीं होगा. इस संबंध में रेल बजट में खास […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved