img-fluid

पति का चल रहा था बाहर चक्कर, पत्नी ने सौतन के ससुर से लगा लिया दिल

July 29, 2024

आगरा: आगरा पुलिस कमिश्नरेट के परिवार परामर्श में रविवार को एक ऐसा मामला सामने आया जिसने भी सुना वह हैरान रह गया. चार बच्चों के पिता को 55 साल की उम्र में इश्क का बुखार चढ़ गया. पति जब समझाने पर नहीं सुधरा तो उसकी 51 वर्षीय पत्नी ने अपनी सौतन के ससुर से ही दिल लगा लिया. जिससे परिवार में आए दिन झगड़े होने लगे. माता और पिता की इश्कबाजी से बच्चे बेहद आहत और परेशान हैं. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस की दहलीज तक आ पहुंचा. परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलर्स ने पति और पत्नी की काउंसलिंग करके समझाने का प्रयास किया. मगर, बात नहीं बनी. दोनों को अब काउंसलिंग के लिए अगली तारीख दी है.


परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर ने बताया कि मामला शहर का है. पति की उम्र करीब 55 साल और पत्नी की उम्र करीब 51 साल है. दोनों की शादी को 28 साल हो चुके हैं. उनके चार बच्चे हैं. जो बच्चे बड़े हो गए हैं. अब पति और पत्नी के अवैध संबंध चल रहे हैं. काउंसलिंग में पत्नी का आरोप है कि, पति का अपने कार्यस्थल पर महिला से प्रेम चल रहा है. मैंने खुद दोनों की फोटो खींच रखीं है. पति को कई बार समझाया. कहा कि बच्चे बड़े हो गए हैं. इस उम्र में ये सब सही नहीं है. मगर पति अपनी आदतों को बदलना नहीं चाहता है.

काउंसलिंग में पति का आरोप है कि पत्नी को अपनी सरकारी नौकरी का घमंड है. उसका भी अफेयर चल रहा है. जिसकी वजह से घर में आए दिन झगड़े होते हैं. जिसका असर बच्चों पर बुरा पड रहा है. मगर पत्नी समझाने पर समझने को तैयार नहीं है. अपनी मनमानी करती है. विरोध करो तो हंगामा और जेल भिजवाने की धमकी देती है.

काउंसलर ने बताया कि पति और पत्नी की काउंसलिंग में ये बात सामने आई कि दोनों के अफेयर चल रहे हैं. मगर दोनों के अफेयर एक ही घर में चल रहे हैं. पति का जिस महिला के साथ अफेयर है. पत्नी का अपने पति की प्रेमिका के सुसर से अफेयर है. पति और पत्नी को समझाकर अगली तारीख पर काउंसलिंग के लिए बुलाया है.

Share:

  • इन्दौर में महिला सफाई कामगारों का ड्रेस कोड बदलने की मांग

    Mon Jul 29 , 2024
    छोटी लापरवाहियों पर निलम्बित हुए सफाई कामगारों को बहाल करने को लेकर कमिश्नर को ज्ञापन इन्दौर। नगर निगम (municipal corporation) महिला सफाई कामगारों (women sanitation workers) का ड्रेस कोड बदलने और छोटी सी लापरवाहियों (carelessness) में निलंबित हुए कई सफाई कामगारों को फिर से बहाल करने की मांग को लेकर कल कर्मचारी यूनियन (Employees Union) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved