
डेस्क। ओलंपिक खेलों की मेजबानी कर रहे फ्रांस के अधिकारियों ने कहा कि तोड़फोड़ से देश की कई दूरसंचार लाइन प्रभावित हुई हैं। तोड़फोड़ की वजह से फाइबर लाइनें, फिक्स्ड और मोबाइल फोन लाइनों पर प्रभाव पड़ा है। तोड़फोड़ की वजह से कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन किया जा रहा है। अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि इससे ओलंपिक की कोई गतिविधि प्रभावित हुई है या नहीं। तोड़फोड़ की यह घटना ओलंपिक उद्घाटन समारोह से कुछ घंटे पहले शुक्रवार को फ्रांस के आसपास के ट्रेन नेटवर्क पर आगजनी और हमलों के बाद हुई है।
डिजिटल मामलों की प्रभारी राज्य सचिव मरीना फेरारी ने एक्स पर पोस्ट किया कि रविवार से सोमवार की रात कई क्षेत्रों में हुई क्षति ने दूरसंचार ऑपरेटरों को प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि इससे फाइबर लाइनों, फिक्स्ड और मोबाइल टेलीफोन लाइनों तक पहुंच पर प्रभाव पड़ा। एक फ्रांसीसी पुलिस अधिकारी ने कहा कि फ्रांस के कम से कम छह प्रशासनिक विभाग प्रभावित हुए हैं, जिसमें मार्सिले शहर के आसपास का क्षेत्र शामिल है। फ़ुटबॉल मैच और नौकायन की प्रतियोगिताएं यहीं आयोजित की जा रही हैं।
दूरसंचार ऑपरेटर बौयग्यूस और फ्री ने पुष्टि की है कि उनकी सेवाएं प्रभावित हुई हैं। फ्रांसीसी मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि एसएफआर तकी तरफ से संचालित लाइनें भी प्रभावित हुई हैं। प्रभावित कंपनियों ने कहा है कि उनकी टीमें सेवाएं बहाल करने के लिए जुटी हुई हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved