img-fluid

‘द इंडिया हाउस’ की शूटिंग में धोती पहनकर सेट पर पहुंचे अनुपम खेर

August 03, 2024

मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म का नाम ‘द इंडिया हाउस’ (The India House) है। फिल्म निर्माताओं ने खास अंदाज में अनुपम खेर (Anupam Kher) के सेट पर पहुंचने का एलान किया और उनकी भूमिका के बारे में भी जानकारी दी।


फिल्म प्रोडक्शन कंपनी अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर अनुपम खेर के सेट पर आने की एक वीडियो साझा की गई। इस वीडियो में अनुपम खेर कार से उतरकर मेकअप लेने के लिए जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स ने लिखा कि भारतीय सिनेमा के कालजयी दिग्गज अनुपम खेर जी ने ‘द इंडिया हाउस’ की शूटिंग शुरू कर दी है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता इस ऐतिहासिक फिल्म में एक सशक्त और महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।



इस वीडियो में अनुपम खेर को धोती पहने हुए भी देखा जा सकता है। फिलहाल, उनका पूरा चेहरा नहीं दिखाया गया है, लेकिन सफेद बाल, चश्मा और धोती को देखकर उनके लुक का अंदाजा लगाया जा सकता है। बता दें कि ‘द इंडिया हाउस’ एक पीरियड ड्रामा फिल्म है।

‘द इंडिया हाउस’ का निर्देशन राम वामसी कृष्ण कर रहे हैं, जो इससे पहले ‘भैरव गीता’ और ‘जोहर’ बना चुके हैं। वहीं, अनुपम खेर के साथ अभिनेता निखिल भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का निर्माण अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स और राम चरण की कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी द्वारा मिलकर किया जा रहा है।

Share:

  • लद्दाख का यह रहस्यमयी मंदिर, जहां फूल-माला नहीं, प्लास्टिक की बोतलें चढ़ाते हैं लोग!

    Sat Aug 3 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । ये दुनिया रहस्यों से भरी है. इसमें कई ऐसे राज दफ्न हैं, जिनके बारे में लोगों को जानकारी भी नहीं होती. पर जब कोई विचित्र और अजीबोगरीब चीज लोगों की नजर में आती है, तो वो देखकर उनके होश उड़ जाते हैं. ऐसा ही एक शख्स के साथ हुआ, जो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved