मुंबई (Mumbai)। पेरिस ओलंपिक (paris olympics) में भारत के लिए आज का दिन शानदार दिन रहा. भारत के शूटर स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. इस तरह भारत ने तीसरा मेडल अपने नाम किया. वहीं, आज शूटिंग में हैरतअंगेज नजारा देखने को मिला. दरअसल, तुर्की के 51 वर्षीय शूटर युसुफ दीकेक (Yusuf Dikek) बिना किसी एक्सेसरीज के फ्लोर पर उतरे और मिक्स्ड 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में सिल्वर मेडल जीत लिया. युसुफ दीकेक ने पेरिस में सेवल इलायदा तारहान के साथ जोड़ी बनाई.
इसके अलावा युसुफ दीकेक ने आई वीयर, कोई प्रोटेक्टिव एक्सेसरीज और ग्लास नहीं पहनी. सामान्य चश्मा पहनकर आए, जो वे रोज इस्तेमाल करते हैं. गोली की आवाज उनके कानों को प्रभावित न करे, इसलिए सिंपल इयरप्लग पहना. लेकिन सटीक निशाना लगाकर बॉलीवुड हीरो के अंदाज में चलते बने. बहरहाल, वहां मौजूद लोगों को अपनी आखों पर भरोसा नहीं हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार तारीफ कर रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved