
लखनऊ. उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बांग्लादेश (Bangladesh) में बिगड़े हालात पर कहा कि पड़ोसी देश में हिंदुओं (Hindus) पर हमले हो रहे हैं. वहां मंदिर (Temples) तोड़े (demolished) जा रहे हैं. हमें सनातन (sanaatan) को बचाने के लिए एकजुट होकर लड़ना होगा. उन्होंने कहा कि जो समाज इतिहास का गलतियों से सबक नहीं सीखता है, उसके भविष्य पर ग्रहण लगता है.
बांग्लादेश में बिगड़े हालात
बांग्लादेश में जब सोमवार को प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास की ओर बढ़े तो पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया था और देश छोड़कर भारत आ गईं थीं. उन्हें पहले गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर एक सेफ हाउस में ठहराया गया था, लेकिन बाद में उन्हें दिल्ली में सुरक्षित जगह पहुंचा दिया गया है. कुछ घंटे बाद ही बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने जनवरी 2024 में चुनाव के बाद बनी संसद को भंग करने की घोषणा कर दी. नोबेल अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का मुखिया चुना गया है.
‘देश की सरकार हिम्मत के साथ हस्तक्षेप करे’, बांग्लादेश में बिगड़े हालात पर बोले पप्पू यादव
उधर, जैसे ही बांग्लादेश में हालात बिगड़े, वहां के उपद्रवियों ने पहले प्रधानमंत्री आवास में लूटपाट की. फिर वहां लगी शेख हसीना के पिता और बांग्लादेश के फादर ऑफ नेशन शेख मुजीबुर्रहमान की प्रतिमा को भी ढहा दिया. इसके अलावा कट्टरपंथियों ने हिंदू समुदाय को घरों को भी निशाना. उनके घर में घुसकर लूटपाट की. यहां तक कि एक इस्कॉन मंदिर को भी तोड़ दिया. ऐसे कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि कट्टरपंथी किस तरह हिंदू घरों को निशाना बनाकर उनके साथ लूटपाट कर रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved