img-fluid

होम और गोल्ड लोन के टॉप-अप में नियमों का नहीं हो रहा पालन, RBI ने अपनाया सख्त रूख

August 09, 2024

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने पुराने होम और गोल्ड लोन (old home and gold loans) पर फिर से अतिरिक्त कर्ज (टॉप-अप) (Additional Loan (Top-up) देने की प्रवृत्ति पर सख्त रुख अपनाया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकान्त दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने गुरुवार को कहा कि टॉप-अप कर्ज में नियामकीय आवश्यकताओं का पालन द्वारा नहीं किया जा रहा है। इस तरह की कर्ज राशि का उपयोग गैर-उत्पादक क्षेत्रों में या सट्टेबाजी के उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है।


मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के बाद दास ने कहा कि बैंकों और एनबीएफसी को टॉप-अप प्रक्रियाओं की समीक्षा करने और सुधारात्मक कार्रवाई करने की सलाह दी जाती है। साथ ही टॉप-अप के संबंध में धन के अंतिम उपयोग की निगरानी से संबंधित नियामकीय निर्देशों का पालन करना चाहिए। आरबीआई गर्वनर ने कहा कि आवास ऋण के ऊपर अतिरिक्त कर्ज (टॉप-अप) में वृद्धि सभी बैंकों का मुद्दा नहीं है, बल्कि यह कुछ इकाइयों तक ही सीमित है। इन इकाइयों द्वारा नियामकीय अनुपालन नहीं किया जा रहा है।

क्या होता है टॉप-अप लोन
टॉप-अप लोन खुदरा कर्ज के साथ-साथ होम और गोल्ड के ऊपर लिया जाने वाला अतिरिक्त कर्ज है। मौजूदा समय में अधिकांश बैंक और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां टॉप-अप लोन की पेशकश कर रही हैं।

धोखाधड़ी करने वाले ऐप से बचाने की तैयारी
लोन या उधार देने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले डिजिटल ऐप शिकंजा करने के लिए आरबीआई सार्वजनिक रिपॉजिटरी बनाएगा। दास ने कहा कि डिजिटल कर्ज के माध्यम से ठगने वाले लोग आरबीआई के साथ अपने जुड़ाव का झूठा दावा करते हैं। इनके इस दावे को अब सार्वजनिक रिपॉजिटरी की मदद से जांचा जा सकेगा। यह रिपॉजिटरी आरबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। नियमित संस्थान जब भी नए ऐप को जोड़ेंगे या हटाएंगे तो इसे अपडेट कर दिया जाएगा।

अब 15 दिन पर देनी होगी ग्राहकों की लोन सूचना
आरबीआई ने बैंकों या ऋण संस्थाओं को कर्ज लेने वाले ग्राहकों के ऋण की सूचना अब प्रत्येक 15 दिन या उससे भी कम अंतराल पर देने का निर्देश दिया है। वर्तमान में ऋण संस्थाओं को अपने उधार लेने वाले ग्राहकों के ऋण की सूचना मासिक अंतरात पर देना आवश्यक है। दास ने कहा कि पाक्षिक रिपोर्टिंग यह सुनश्चिति करेगी कि ऋण सूचना रिपोर्ट में अधिक नवीनतम जानकारी हो। यह ऋण लेने वालों और ऋण देने वालों दोनों के लिए लाभदायक होगा। उधार लेने वालों को सूचना के तेजी से अपडेट होने का लाभ मिलेगा, खासकर तब जब उन्होंने ऋण चुका दिया हो।

यूपीआई से पांच लाख रुपये तक के कर का भुगतान
आरबीआई ने यूपीआई के जरिये कर भुगतान करने की सीमा एक लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी है। वर्तमान में यह सीमा एक लाख रुपये है। दास ने कहा कि इस संबंध में आवश्यक निर्देश अलग से जारी किए जाएंगे। साथ ही यूपीआई में ‘डेलिगेटेड पेमेंट्स’ शुरू करने का भी प्रस्ताव है। इसमें एक व्यक्ति (प्राथमिक उपयोगकर्ता) को किसी अन्य व्यक्ति (द्वितीयक उपयोगकर्ता) के लिए यूपीआई लेनदेन सीमा निर्धारित करने की अनुमति मिलेगी।

Share:

  • RBI ने खाद्य वस्तुओं की ऊंची कीमतों पर जताई चिंता, दूध-मोबाइल से भी बढ़ी महंगाई

    Fri Aug 9 , 2024
    नई दिल्ली। आरबीआई (RBI) ने खाद्य वस्तुओं की ऊंची कीमतों (High prices of food items) को लेकर चिंता जताई है। आरबीआई का मानना है कि खाद्य महंगाई (Food inflation) के दबाव को अनदेखा नहीं कर सकते हैं। जून महीने में महंगाई दर 5.1 प्रतिशत रही है और चालू वित्तीय वर्ष में खुदरा महंगाई 4.5 प्रतिशत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved