
इंदौर। गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के पूर्व इस बार भी खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Temple) की 46 दान पेटियों (donation boxes) को खोला गया है। दान पेटियों से निकली राशि की गणना पिछले 5 दिनों से की जा रही है। अब तक एक करोड़ 27 लाख रुपए की राशि की गणना की जा चुकी है। शेष राशि की गणना की जा रही है। इस बार भी दान पेटियों से लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की राशि निकलना संभावित है। दान पेटियों से बड़ी संख्या में गणेश भक्तों के पत्र निकले हैं।
वही इन पत्रों में इंदौर नगर निगम के एक मास्टर कर्मी की मां का पत्र भी निकला है जिसमें उसने गणेश जी से अर्जी लगाई है कि मेरे परिवार में मेरा बेटा एकमात्र कमाने वाला है। उसकी पगार इतनी कम है कि घर का गुजारा नहीं होता। गणेश जी से अर्जी लगाई है कि गणेश जी उसे परमानेंट कर दो। इस बार दान पेटियों से बड़ी संख्या में विदेशी मुद्रा के साथ ही 2000 रु के 12, 1000 के तीन, 500 के 9 पुराने नोट निकले हैं। 28 डॉलर सोने के पांच आभूषण चांदी के 12 आभूषण और दो घड़िया भी निकले हैं।
View this post on Instagram
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved