मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के फैंस को जब यह पता चला कि ‘डॉन-3’ में उनकी जगह रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को लिया जा रहा है तो सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू हो गई। एक तरफ जहां शाहरुख खान के फैंस इस बात का विरोध कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था। लेकिन आखिर क्या वजह थी कि फरहान अख्तर ने इस बार डॉन के सीक्वल के लिए शाहरुख खान को नहीं चुना? एक पॉडकास्ट में एक्टर फिल्ममेकर फरहान अख्तर ने इस सवाल का जवाब दिया।
शाहरुख खान को लाने की कोशिश की थी
फरहान अख्तर से जब राज शमानी ने अपने पॉडकास्ट में डॉन सीरीज की पिछली दो हिट फिल्मों के बाद अब तीसरी में शाहरुख की जगह रणवीर को लेने की वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं है कि उन्होंने इस बार शाहरुख के साथ मिलकर फिल्म बनाने के लिए कोशिश नहीं की थी। फरहान अख्तर ने बताया कि उन्होंने इस बारे में शाहरुख खान के साथ बात की थी और दोनों ने काफी वक्त तक डॉन-3 की स्क्रिप्ट को लेकर बातचीत भी की थी, लेकिन चीजों को लेकर सामंजस्य नहीं बैठ रहा था।
बात नहीं बनी तो मिलाया रणवीर से हाथ
फरहान अख्तर ने कहा कि और यह सब होता ही है। क्योंकि कई बार आपको स्क्रिप्ट में किसी आइडिया पर तालमेल चाहिए होता है, लेकिन बात नहीं बन पाती। बस वो चीजें इस वाले केस में नहीं हो सकीं, तो हमने कहा कि चलो हमने दो फिल्में साथ में की हैं जो कि काफी मजेदार अनुभव रहा और बस..। बता दें कि डॉन 3 में माना जा रहा है कि यह कहानी खत्म हो जाए क्योंकि फरहान ने इसे नाम दिया है- Don 3: The Chase Ends लेकिन अभी फिल्म से जुड़ी कई अहम डिटेल्स सामने आनी बाकी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved