
नई दिल्ली: केंद्र सरकार (Central government) ने आज बुधवार को आर्थिक मामलों की केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का पूर्णकालिक डायरेक्टर नियुक्त (ED Director appointed) कर लिया है. जांच एजेंसी के स्पेशल डायरेक्टर राहुल नवीन को प्रवर्तन निदेशालय का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. वह 2 साल तक पद पर बने रहेंगे. राहुल नवीन भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) के 1993 बैच के अधिकारी हैं.
उन्होंने पिछले साल 15 सितंबर को पिछले डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल पूरा होने पर जांच एजेंसी के स्पेशल डायरेक्टर का पद संभाला था. स्पेशल डायरेक्टर बनाए जाने से पहले राहुल नवीन इन चार्ज डायरेक्टर (In-charge Director) के रूप में काम कर रहे थे. तब वह तत्कालीन डायरेक्टर संजय मिश्रा के साथ मिलकर एजेंसी में काम कर रहे थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved