
नई दिल्ली। विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को पेरिस ओलंपिक 2024 (paris olympics 2024) महिला कुश्ती 50 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल में तय मानक से ज्यादा वजन होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इस फैसले के खिलाफ उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिटेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में अपील की थी। CAS ने उनकी अपील को बुधवार (14 अगस्त) को खारिज कर दिया था।
CAS के फैसले के बाद विनेश फोगाट ने पहली बार कोई रिएक्शन दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो रो रही हैं। इसके अलावा एक पंजाबी गाना भी उन्होंने बैकग्राउंड में लगाया है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कोई भी कैप्शन नहीं लिखा है। इस मामले पर पहले फैसला 13 अगस्त को आना था, लेकिन बाद में इस बात को बढ़ाकर 16 अगस्त कर दिया गया था।
View this post on Instagram
हालांकि ये फैसला पहले ही आ गया था। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) प्रेसिडेंट पीटी उषा ने भी इ फैसले पर निराशा जताई थी। उन्होंने कहा था, ‘मैं इस फैसले को सुनकर हैरान हूं। IOA विनेश के साथ है। हम कानूनी विकल्पों की तलाश कर रहे हैं। इस फैसले के बाद ये तय हो गया है कि अब भारत के पेरिस ओलंपिक में 6 ही पदक रहेंगे, जिसमें एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved