
पटना: बिहार में ‘भारत बंद’ का असर बुधवार (21 अगस्त) को मिलाजुला दिखा. हालांकि राजधानी पटना में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने डाकबंगला चौराहे पर लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान बैरिकेडिंग कर प्रदर्शनकारियों को रोका गया. पुलिस ने वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. इसी दौरान भीड़ में एसडीएम श्रीकांत खांडेकर भी सिपाही के डंडे के शिकार हो गए. भीड़ में सिपाही को पता नहीं चला कि सिविल ड्रेस में एसडीओ श्रीकांत खांडेकर हैं और उसने प्रदर्शनकारी समझकर दो-चार डंडे चला दिए.
भारत बंद और उग्र प्रदर्शन के चलते डाकबंगला चौराहे पर दुकानें बंद रहीं. कुछ दुकान खुले भी तो प्रदर्शन के दौरान दुकानदारों ने शटर गिरा दिया. हालांकि पटना के डीएम ने पहले ही निर्देश दिया था कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जोर-जबरदस्ती करने वालों, यातायात बाधित करने वालों, लोक-व्यवस्था एवं आम जनजीवन को प्रभावित करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा. ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved