
छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर में कांग्रेस पार्टी के नेता हाजी शहजाद के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर सियासत तेज हो गई है. विपक्षी दलों के कई नेताओं ने इस पर सवाल उठाए है. इसी क्रम में भोजपुरी गायिका और कवियित्री नेहा सिंह राठौर ने भी इस कार्रवाई का विरोध किया और कहा कि बुलडोजर से सिर्फ तोड़ा जा सकता है. कभी इमारत तो कभी संविधान और समाज.
नेहा राठौर ने हाजी शहजाद के करोड़ों के घर पर चलाए गए बुलडोजर और उनकी कारों को भी चकनाचूर कर देने की कार्रवाई पर निशाना साधते हुए ऐसे लोगों को कुएं के मेंढक बताया और कहा कि ये लोग सांप को बुलाकर अपनी ख़ुशहाली का सपना देख रहे हैं.
नेहा सिंह राठौर ने एक्स पर लिखा- ‘बुलडोजर से न्याय की उम्मीद करने वाले लोग कुएँ के उस मेंढक की तरह हैं जो कुएँ में साँप को बुलाकर विरोधियों के ख़ात्मे और अपनी ख़ुशहाली के सपने देखते हैं. बुलडोजर से सिर्फ़ तोड़ा जा सकता है… कभी इमारतों को…कभी न्याय-व्यवस्था को… कभी संविधान को…तो कभी समाज और देश को.
वहीं दूसरी तरफ नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष ने भी इस कार्रवाई को लेकर मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हाजी शहजाद के घर की एक-एक ईंट को नष्ट किया गया उससे सीएम मोहन यादव की उस शपथ का एक-एक शब्द भी नष्ट हो गया जो उन्होंने मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करते समय ली थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved