img-fluid

UP : सात साल की बच्‍ची से दुष्‍कर्म, भीड़ ने की आरोपी की पिटाई, तनाव को देखते भारी पुलिस बल तैनात

August 26, 2024

देवरिया । यूपी (UP) के देवरिया (Deoria) के सदर कोतवाली क्षेत्र में रविवार की सुबह सात साल की एक बच्ची (minor girl) के साथ एक युवक द्वारा रेप किए जाने का मामला सामने आया है। बच्ची की चीखने की आवाज पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने आरोपी युवक (accused youth) को पकड़ कर पीटने (beat) के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपी युवक दूसरे समुदाय का है। घटना के बाद मोहल्ले में तनाव बढ़ गया। बीजेपी विधायक डॉ शलभमणि त्रिपाठी ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एएसपी, सीओ और कोतवाल भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं। तनाव को देखते हुए वहां पीएसी तैनात कर दी गई है।


जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने बच्चों पढ़ाने के लिए शहर के रामनाथ देवरिया मोहल्ले में किराए पर कमरा लिया है। रविवार की सुबह उनकी 7 साल की बच्ची मोहल्ले में ही एक जनरल स्टोर से दूध का पैकेट लेने गई थी। परिजनों का आरोप है कि उसी दौरान दुकान पर मौजूद युवक ने उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। बच्ची के चीखने की आवाज पर आसपास के लोग की भीड़ जमा हो गई। परिजन भी कुछ ही देर में पहुंच गए। परिजन और आसपास के लोग आरोपी की पिटाई करते वहां हल्ला-हंगामा करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस युवक को लेकर कोतवाली चली गई।

मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी हुई है। बच्ची को वन स्टाप सेंटर पर भेज दिया गया है। तनाव को देखते हुए घटनास्थल पर एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी, सीओ संजीव रेड्डी और कोतवाल दिलीप सिंह भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद हैं। पीएसी को भी मोहल्ले में तैनात कर दिया गया है। एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने कहाकि मामले की छानबीन की जा रही है। आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है। इस घटना में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share:

  • अनंत सिंह ने जेल से बाहर आकर नीतीश कुमार से की पहली मुलाकात, बोले- CM ने कहा कि काम हो जाएगा

    Mon Aug 26 , 2024
    पटना । पूर्व विधायक अनंत सिंह (Anant singh) ने रविवार को अचानक राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) से मुलाकात की है। करीब आधे घंटे तक दोनों के बीच यह मुलाकात हुई है। इस मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में अनंत सिंह ने कहा कि एक काम करवाने के लिए मुख्यमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved