img-fluid

आप नेता ने LG सक्सेना को दी डिबेट के लिए खुली चुनौती, कहा- आइए मुझसे बहस कीजिए..छुपिए मत

August 27, 2024

नई दिल्‍ली । आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने दिल्ली (Delhi) के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Lieutenant Governor VK Saxena) को खुली चुनौती दे डाली है। दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने दिल्ली में पेड़ काटे जाने के मसले पर डिबेट के लिए एलजी को चुनौती दी है। सौरभ भारद्वाज ने कहा, एलजी साहब मैं आपको मीडिया के सामने निमंत्रण दे रहा हूं। आइए मुझसे बहस कीजिए। छुपिए मत। मामला दिल्ली के रिज क्षेत्र में 1100 पेड़ काटने से जुड़ा है।

उन्होंने एलजी का इस्तीफा मांगते हुए कहा एलजी हाउस की दीवारों के पीछे मत छुपिए। आपने दिल्ली और कोर्ट को गुमराह किया और आप पकड़े गए। सौरभ भारद्वाज ने कहा, उन्होंने जानबूझकर पेड़ कटवाए। उन्होंने सोचा कि सभी अधिकारी हमारी जेब में हैं और कौन-कौन क्या ही करेगा। सौरभ भारद्वाज ने कहा, मुख्य सचिव, मंडलायुक्त, पीडब्ल्यूडी सचिव, वन सचिव और डीडीए अधिकारी सभी एलजी के साथ थे। किसी ने भी एलजी को यह कहने की हिम्मत नहीं की कि ऐसे पेड़ों को काटना अवैध है। उन्होंने कहा, एलजी को अब इस्तीफा दे देना चाहिए।


इस पर उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि परियोजना में शामिल ठेकेदार द्वारा दाखिल हलफनामे से पता चलता है कि पेड़ काटने की अनुमति उपराज्यपाल द्वारा जारी की गई थी।

उन्होंने दावा किया, “ठेकेदार द्वारा दाखिल हलफनामे में कहा गया है कि डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) से भेजे गए ईमेल में बताया गया कि रास्ते में बाधा बनने वाले पेड़ों को हटाने की अनुमति उपराज्यपाल द्वारा दी गई है।” भारद्वाज ने कहा कि ईमेल ने उपराज्यपाल की पोल खोल दी है। मंत्री ने कहा, उन्हें तुरंत अपना इस्तीफा दे देना चाहिए। मैं उन्हें सच्चाई का खुलासा करने की चुनौती देता हूं।

Share:

  • CM भजनलाल ने की श्रीकृष्ण गमन पथ बनाने की घोषणा, राजस्थान-MP की सरकारें मिलकर बनाएंगी

    Tue Aug 27 , 2024
    जयपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Shri Krishna Janmashtami) पर राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने श्रीकृष्ण गमन पथ (Sri Krishna’s path) बनाने की घोषणा की है। भगवान कृष्ण की जन्म स्थली से लेकर उनके शिक्षा ग्रहण करने के स्थान को एक धार्मिक सर्किट के जरिए जोड़ा जाएगा। यह काम राजस्थान और मध्यप्रदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved