img-fluid

पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से फोन पर की बात, बांग्लादेश-यूक्रेन समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

August 27, 2024

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन (US President Biden) से फोन पर बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने भारत-अमेरिका (India-US) साझेदारी के प्रति राष्ट्रपति बाइडेन की प्रतिबद्धता की सराहना की. दोनों नेताओं ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत-अमेरिका साझेदारी का उद्देश्य दोनों देशों के लोगों के साथ-साथ पूरी मानवता को लाभ पहुंचाना है. उन्होंने यूक्रेन (Ukraine) की स्थिति सहित विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति बाइडेन को यूक्रेन की अपनी हालिया यात्रा के बारे में जानकारी भी दी.


प्रधानमंत्री ने शांति और स्थिरता की शीघ्र वापसी के लिए भारत के पूर्ण समर्थन को दोहराया. दोनों नेताओं ने बांग्लादेश में कानून और व्यवस्था की बहाली और अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया. उन्होंने क्वाड सहित बहुपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई.

पीएमओ द्वारा जारी बयान में बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के प्रति राष्ट्रपति बाइडेन की गहरी प्रतिबद्धता की सराहना की, जो लोकतंत्र, कानून के शासन और लोगों के बीच मजबूत संबंधों के साझा मूल्यों पर आधारित है. नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों में हुई महत्वपूर्ण प्रगति की समीक्षा की और इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत-अमेरिका साझेदारी का उद्देश्य दोनों देशों के लोगों के साथ-साथ पूरी मानवता को लाभ पहुंचाना है.

दोनों नेताओं ने कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का विस्तृत आदान-प्रदान किया. यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा करते हुए, पीएम मोदी ने राष्ट्रपति बाइडेन को यूक्रेन की अपनी हालिया यात्रा के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बातचीत और कूटनीति के पक्ष में भारत की लगातार स्थिति को दोहराया और शांति और स्थिरता की शीघ्र वापसी के लिए पूर्ण समर्थन व्यक्त किया.

बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने बांग्लादेश की स्थिति पर अपनी साझा चिंता व्यक्त की. उन्होंने कानून और व्यवस्था की बहाली और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया. दोनों नेताओं ने क्वाड सहित बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

पीएम मोदी ने भी एक्स पर किया पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर बातचीत के बारे में जानकारी दी. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “आज फोन पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात की. हमने यूक्रेन की स्थिति सहित विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया. मैंने शांति और स्थिरता की शीघ्र वापसी के लिए भारत के पूर्ण समर्थन को दोहराया. हमने बांग्लादेश की स्थिति पर भी चर्चा की और सामान्य स्थिति की शीघ्र बहाली तथा बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया.

Share:

  • रालोजपा अध्यक्ष पशुपति पारस ने दिल्‍ली में गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

    Tue Aug 27 , 2024
    पटना । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से मुलाकात के लिए पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) दिल्ली पहुंचे। दिल्ली स्थित आवास पर रालोजपा (RLJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने अमित शाह से मुलाकात की। सोमवार को दोनों नेताओं के बीच आधे घंटे तक मुलाकात […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved