img-fluid

केदारनाथ धामः मौसम साफ होते ही श्रद्धालुओं के लिए फिर खुला पैदल मार्ग

August 27, 2024

नई दिल्ली। उत्तराखंड (Uttarakhand) में मौसम पहले से बेहतर होने के बाद एक बार फिर केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के पैदल मार्ग (walkway) को श्रद्धालुओं (opened for devotees) के लिए खोल दिया गया है. अधिकारियों के अनुसार, पैदल मार्ग सोमवार को तीर्थयात्रियों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से फिर से खोल दिया गया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक 31 जुलाई की रात को उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में हुई भारी बारिश में व्यापक क्षति के बाद गौरीकुंड से केदारनाथ तक का मार्ग पिछले 26 दिनों से बंद था. 19 किलोमीटर का यह मार्ग 29 स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया था और मलबे के कारण सड़क अवरुद्ध हो थी।


रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने कहा कि मार्ग अब घोड़ों और खच्चरों के लिए भी पूरी तरह से फिर से खोल दिया गया है, जिनका उपयोग तीर्थयात्रियों को मंदिर तक ले जाने के लिए किया जाता है।

केदारनाथ से 9 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं का रेस्क्यू
उन्होंने कहा कि मार्ग के माध्यम से घोड़ों और खच्चरों पर राशन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी फिर से शुरू हो गई है. मार्ग पर बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण हजारों लोग फंसे हुए थे, जिसके कारण प्रशासन को निजी हेलिकॉप्टरों के अलावा भारतीय वायुसेना के चिनूक और एमआई17 हेलीकॉप्टरों की मदद से बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू करना पड़ा था।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की निगरानी में सप्ताह भर चले बचाव अभियान के दौरान तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों सहित 11,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया था।

Share:

  • T20 क्रिकेट में स्पेन ने रचा इतिहास, लगातार 14 जीत दर्ज कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

    Tue Aug 27 , 2024
    नई दिल्ली। स्पेन की क्रिकेट टीम (Spain’s cricket team) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20 International cricket) का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड (world record) अपने नाम कर लिया है। स्पेन की टीम ने भारत और अफगानिस्तान (India and Afghanistan) जैसी टीमों को पछाड़कर नया विश्व रिकॉर्ड (world record) कायम किया है। यहां तक कि मलेशिया और बरमूडा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved