
कल डीन को ज्ञापन देगा नर्सिंग ऑफिसर्स एसोसिएशन
इंदौर। इंदौर (Indore) के एमवाय (MYH) अस्पताल (hospital) में जूनियर डॉक्टरों (junior doctors) और नर्सिंग ऑफिसर (nursing officers) में विवाद हो गया। नर्सिंग ऑफिसर का आरोप है कि डॉक्टरों ने उनके साथ मारपीट की। कल दोनों पक्ष डीन और सुपरिटैंडैंट से मिलेंगे।
मप्र नर्सिंग ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश कुमार जाट ने घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को एसोसिएशन डीन और सुपरिटैंडैंट से मिलकर उन्हें ज्ञापन देगा। अगर संंबंधित डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो उग्र आंदोलन होगा। उधर, इंदौर जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उनका भी एसोसिएशन मामले में डीन-सुपरिटैंडैंट से मिलकर वस्तुस्थिति स्पष्ट करेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved