
भोपाल. मध्यप्रदेश (MP) में शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मुख्यमंत्री (CM) रहते जिस CPA यानि राजधानी परियोजना प्रशासन को भंग कर दिया था उसे अब वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) दोबारा शुरू करने जा रहे हैं. इस बारे में सीएम मोहन यादव ने शुक्रवार को केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) से मुलाकात कर CPA के लिए फंड मांगा है.
शिवराज ने किया था CPA को भंग
आपको बता दें कि अगस्त 2021 में भोपाल में बदहाल सड़कों को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने काफी नाराज़गी जताते हुए सीपीए को तत्काल प्रभाव से भंग करने के निर्देश दिए थे. शिवराज के निर्देश पर अमल करते हुए अप्रैल 2022 को सीपीए भंग कर दिया गया था जिसके बाद शहर की सड़कों के रखरखाव की ज़िम्मेदारी पीडब्लूडी और पार्कों का मेंटेनेंस वन विभाग के पास चला गया था.
क्या है CPA?
भोपाल को राजधानी बनाए जाने के बाद भोपाल की सड़कों और पार्कों की देखरेख के लिए CPA (Capital Project Administration) यानी राजधानी परियोजना प्रशासन नाम से विभाग बनाया गया था. सड़कों, पार्कों के साथ साथ कई महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों के रखरखाव का काम CPA के पास ही थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved