img-fluid

लॉ यूनिवर्सिटी में NIA के आईजी की बेटी की मौत, संदिग्ध हालात में हॉस्टल के कमरे से मिला शव

September 01, 2024

नई दिल्ली: लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (Ram Manohar Lohia National Law University) के होस्टल में 19 वर्षीय छात्रा अनिका रस्तोगी (Anika Rastogi) का शव बरामद किया गया है. संदिग्ध परिस्थितियों में लड़की को बेहोशी की हालत में कमरे में पाया गया था. वह LLB थर्ड ईयर की छात्रा (LLB 3rd year student) थी. वह बेहोशी की हालत में हॉस्टल के कमरे में फर्श पर पड़ी मिली थी.

अनिका IPS संतोष रस्तोगी की बेटी थीं, जो अभी NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) में दिल्ली में IG के पद पर काम कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि अनिका रात को अपने कमरे में गई थीं, जिसके बाद उन्होंने दरवाजा नहीं खोला. उनके साथियों ने जब उन्हें नहीं देखा, तब उन्होंने दरवाजा तोड़कर देखा और अनिका को बेहोशी की हालत में पाया.


दोस्तों ने बताया कि अनिका को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि मौत की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. आशियाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही अनिका की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.

इस संदिग्ध मौत को लेकर विश्वविद्यालय और पुलिस प्रशासन में चिंता पैदा हो गई है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अनिका के परिवारजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. इस घटना ने विश्वविद्यालय के छात्रों और कर्मचारियों को सदमे में डाल दिया है. सभी अनिका की मृत्यु की असल वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. पुलिस और संबंधित अधिकारियों का कहना है कि जो भी सच सामने आएंगे उसे आगे साझा किया जाएगा और न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी.

Share:

  • कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 4 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे

    Sun Sep 1 , 2024
    श्रीनगर । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) 4 सितंबर को (On September 4) जम्मू-कश्मीर में (In Jammu-Kashmir) दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे (To address Two Election Rallies) । कांग्रेस महासचिव और उत्तर कश्मीर के अनंतनाग जिले के डूरू विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार गुलाम अहमद मीर ने इसकी जानकारी दी है। गुलाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved