img-fluid

MP: कल से शुरू होगा बीजेपी का सदस्यता अभियान, इतने करोड़ लोगों पर फोकस

September 02, 2024

भोपाल: बीजेपी (BJP) का सदस्यता अभियान (membership campaign) 2 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में यह कल यानी 3 सितंबर से शुरू होगा. आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराएंगे. वहीं, प्रदेश में पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) को सदस्यता दिलाएंगे. मध्य प्रदेश बीजेपी का लक्ष्य इस साल डेढ़ करोड़ लोगों को सदस्यता दिलाना है. इसके लिए पार्टी हर बूथ पर अभियान चला रही है. पार्टी का लक्ष्य हर बूथ पर 200 से ज्यादा नए लोगों को सदस्य बनाना है. इसके लिए बीजेपी ने पहले ही प्रदेश के हर बूथ पर संगठन पर्व कार्यशाला आयोजित की थी. पार्टी ने सभी से योजना साझा की.


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि आज से पार्टी का संगठन पर्व शुरू हो रहा है. राष्ट्रीय अध्यक्ष आज शाम 5 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदस्यता दिलाएंगे. पूरे देश में लाखों लोग बीजेपी के सदस्य बनेंगे. हमारा सदस्यता अभियान आज से ही शुरू होगा. लोग मोबाइल नंबर 880 00242 पर मिस्ड कॉल देकर सदस्य बनेंगे. कई लोग क्यूआर कोड के माध्यम से भी सदस्यता लेंगे. जहां-जहां नेटवर्क नहीं है वहां-वहां प्रत्यक्ष फॉर्म-ए के माध्यम से लोगों को सदस्यता दी जाएगी. शाम 5 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भी बड़ा जश्न होगा. इसके बाद कल दोपहर 2 बजे मैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को सदस्यता दिलाऊंगा. सभी मंत्री भी सदस्यता ग्रहण करेंगे.

बीजेपी एक मिस्ड कॉल नंबर 8800002024 जारी किया है. इस पर कॉल करके लोग सदस्य बन सकेंगे. इसके साथ-साथ क्यूआर कोड और नमो एप के जरिये भी सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. लोग मैनुअली फॉर्म भरकर भी बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं. नमो ऐप पर सक्रिय सदस्यता के लिए 100 रुपये लिए जाएंगे. बीजेपी सदस्य बनाने के साथ ही उनको ऑनलाइन कार्ड भी देगी.

Share:

  • सेना में जाने का सपना ट्रेन हादसे ने तोड़ा, अब पेरिस में देश का नाम किया रोशन

    Mon Sep 2 , 2024
    पेरिस: कहते हैं हमारी किस्मत हमारे हाथ में होती है और मुश्किलों से हार ना मानने वालों के लिए कोई बाधा बड़ी नहीं होती. भारतीय पैरा एथलीट नितेश कुमार ने इस बात को सच कर दिखाया है. भले ही यह खिलाड़ी पैरालंपिक में सफलता हासिल करने के शिखर पर खड़ा हो लेकिन एक समय ऐसा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved