img-fluid

कर्नाटक सरकार का यू-टर्न, SBI व PNB के साथ संबंधों में परहेज से जुड़ा निर्देश वापस लिया

September 05, 2024

नई दिल्ली। कर्नाटक सरकार ने अपना एक विवादास्पद निर्देश वापस लेने की घोषणा की है। सरकार की ओर से एक परिपत्र जारी कर राज्य के विभागों को भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के साथ कारोबार करने से परहेज करने का निर्देश दिया गया था। अब सरकार ने यह निर्देश वापस ले लिया है। इससे पहले कर्नाटक सरकार ने SBI और PNB में कोई भी सरकारी धन जमा न करने का फैसला लिया था। राज्य के वित्त विभाग ने सभी सरकारी विभागों, उद्यमों, बोर्ड और निगम को इन बैंकों में संचालित खातों को बंद करने और जमा राशि को निकालने के निर्देश दिए थे।


दरअसल कर्नाटक के विभिन्न बोर्ड और निगम के सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप एसबीआई और पीएनबी पर लगा था। सरकार के अनुसार कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड ने नवंबर 2012 में पीएनबी की राजाजी नगर शाखा में 25 करोड़ रुपये जमा किए थे। जमा अवधि की परिपक्वता के बाद बैंक ने केवल 13 करोड़ रुपये वापस किए। जबकि 12 करोड़ रुपये का दुरुपयोग किया गया। इसी तरह 2013 में कर्नाटक राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने स्टेट बैंक ऑफ मैसूर में 10 करोड़ रुपये जमा किए थे। आरोप है कि बैंक ने सारी रकम को एक ऋण में समायोजित कर दिया और जमा राशि वापस करने से मना कर दिया। दोनों मामले अदालत में लंबित हैं।

Share:

  • शेरा ने बताया सलमान खान के अच्छे दोस्त बन चुके हैं विकी कौशल

    Thu Sep 5 , 2024
    मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (salman khan) आए दिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। जब विकी कौशल और कटरीना कैफ (Vicky Kaushal and Katrina Kaif) की शादी हुई तो एक तरफ जहां फैंस इस कपल के लिए बहुत खुश थे, तो वहीं दूसरी तरफ सलमान खान के फैंस को इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved