img-fluid

ईरान के राजदूत इलाही ने भारतीयों को अपने देश आने के लिए आमंत्रित किया

September 14, 2024

नई दिल्ली। पश्चिम एशिया (West Asia) में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। इस बीच भारत (India) में ईरान (Iran) के राजदूत इराज इलाही (Ambassador Iraj Elahi) ने शुक्रवार को कहा कि उनके देश और इस्राइल (israel) के बीच तनाव नया नहीं है। इस दौरान उन्होंने भारतीय पर्यटकों (Indian Tourists) को आश्वासन दिया कि यात्रा करने के लिए ईरान सुरक्षित है।

दिल्ली में ईरान टूरिज्म रोड शो के मौके पर एक साक्षात्कार में ईरानी दूत इलाही ने भारत और ईरान के विभिन्न शहरों के बीच सीधी उड़ाने स्थापित करने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा, वर्तमान में तेहरान और दिल्ली के बीच दो सीधी उड़ानें हैं और एक ईरानी राजधानी और मुंबई के बीच है।



इस दौरान ईरानी राजदूत से सवाल किया गया कि क्या ईरान-इस्राइल शत्रुता और पश्चिम एशिया में मौजूद तनावपूर्व स्थिति ने पर्यटकों के आवागमन पर असर डाला। इसके जवाब में इलाही ने कहा, स्थिति नहीं बदली है, लेकिन भारतीयों और अन्य पर्यटकों को ईरान में यात्रा के लिए सुरक्षा संबंधी कोई समस्या नहीं है। दूत ने कहा, ‘ईरान और इस्राइल के बीच तनाव नया नहीं है, लंबे समय से तनाव है। इसलिए, यह कोई नई बात नहीं है जो ईरान की स्थिति को प्रभावित करेगी… मैं भारतीय पर्यटकों, भारतीय मित्रों को आश्वासन देता हूं और उन्हें ईरान आने के लिए आमंत्रित करता हूं।’

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ईरान ने एक राष्ट्र के रूप में अपनी यात्रा में लगाए गए युद्धों और प्रतिबंधों को पार कर लिया है। बदलती वैश्विक गतिशीलता के बीच भारत-ईरान संबंधों की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर, दूत ने कहा, ‘भारत के साथ द्विपक्षीय संबंध न केवल अच्छे हैं, बल्कि शानदार भी हैं।’ ईरानी दूत ने कहा, ‘ईरान के सर्वोच्च नेता भारत का सम्मान करते हैं और ईरान के राजदूत के रूप में मैं भी पीएम मोदी और भारत सरकार के सम्मान को पूरी तरह महसूस करता हूं।’

उन्होंने कहा, ईरान और भारत के बीच लंबे समय से संबंध हैं। हमारे संबंधों का एक पहलू लोगों से लोगों के बीच संबंध और बातचीत का है। दुर्भाग्य से, कोविड ने इस रिश्ते को प्रभावित किया। हमने दोनों के बीच अच्छे पर्यटन सहयोग को फिर से सक्रिय करने और पुनर्जीवित करने के लिए इस रोड शो का आयोजन किया है। दूत ने कहा, ‘हमारा मानना है कि भारत को वर्तमान ईरान और ईरान के विकास के बारे में और अधिक जानने की जरूरत है, साथ ही ईरानियों को भी भारत और भारत के विकास और सहयोग की क्षमताओं के बारे में और अधिक जानने की जरूरत है।’

Share:

  • इस हफ्ते 'मिस्टर बच्चन' से लेकर 'सेक्टर 36' तक का OTT पर मचेगा धमाल !

    Sat Sep 14 , 2024
    मुंबई। ओटीटी (OTT) रिलीज को लेकर अक्सर प्रशंसक उत्साहित रहते हैं, क्योंकि हर हफ्ते उन्हें नई फिल्मों और वेब सीरीज (new movies, web series) की रिलीज का इंतजार रहता है। सितंबर का दूसरा हफ्ता भी शुरू हो चुका है और ऐसे में कई फिल्मों व वेब सीरीज की कतार लग चुकी है, जो इस हफ्ते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved