लखनऊ। महानगर मोंटफोर्ट इंटर कॉलेज (Montfort Inter College) में शुक्रवार को कक्षा तीन की छात्रा मानवी सिंह की अचानक मौत (Sudden death of student Manvi Singh) हो गई। मानवी लंच के समय वॉशरूम में हाथ धोने गई थी, तभी गैलरी में गिर पड़ी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इलाज से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। छात्रा की उम्र 12 वर्ष थी। छात्रा के परिवार ने पुलिस को बताया कि मानवी बीमार चल रही थी, तीन चार वर्ष से उसका इलाज चल रहा था।
स्कूल के प्रधानाचार्य ब्रदर जीनू अब्राहम ने बताया कि छात्रा के फर्श पर गिरने की सूचना मिलते ही स्कूल की शिक्षिका ने सीपीआर दिया, इसके बाद तुरंत फातिमा अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टर ने कार्डियक अरेस्ट बताया है। बच्ची की मौके पर मौत हो गई थी।
उधर, इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि मानवी के पिता शिखर सिंह इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी और उन्होंने किसी प्रकार की कार्रवाई की मांग नहीं की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved