
नोएडा । राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) के दनकौर स्थित ढाबे (Dhaba) के कर्मचारी (worker) का तंदूर की रोटी (Tandoori Roti) पर थूक लगाने (spitting) का वीडियो सोमवार को वायरल (Video viral) हुआ। इससे स्थानीय लोगों में रोष फैल गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ढाबा बंद करा दिया। अदालत ने मंगलवार को आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
रोटी पर कई बार थूका
कस्बे के बिहारी लाल चौक के पास ढाबे पर काम करने वाले कर्मचारी का तंदूर की रोटी पर थूक लगाने का वीडियो सोमवार की रात वायरल हुआ। करीब 37 सेकंड के वीडियो में आरोपी कई बार रोटी पर थूकता दिख रहा है। वीडियो वायरल होते ही लोगों में रोष पैदा हो गया। पुलिस को इसकी जानकारी हुई तो पुलिस नेआरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा ढाबे को भी बंद करा दिया। साथ ही, पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
आठ साल से कर रहा ढाबे पर काम
कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपी का नाम जाने आलम है। वह जारचा का रहने वाला है। वह पिछले करीब आठ वर्ष से ढाबे पर काम करता है। आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उसको न्यायिक हिरासत में 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved