
इस्लामाबाद। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में होने वाले विधानसभा चुनाव(assembly elections) की चर्चा पाकिस्तान (Pakistan) में भी है। इस चुनाव में संविधान के अनुच्छेद 370 (Article 370) हटने को मुद्दा बनते देखा जा रहा है। इसे लेकर जियो न्यूज पर बातचीत में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Defence Minister Khawaja Asif) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35A बहाल करने के लिए पाकिस्तान और नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन (National Conference-Congress alliance) एक साथ हैं। हालांकि इस चुनाव में कांग्रेस अनुच्छेद 370 को लेकर बिल्कुल चुप है। अपने घोषणा पत्र में भी इसका जिक्र नहीं किया है। कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने से जुड़ी बात कही है।
पाकिस्तान और कांग्रेस-NC गठबंधन साथ?
इसके आगे हामिद मीर ने कांग्रेस नेता का बयान सुनाया गया, जिसमें वह कहीं भी अनुच्छेद 370 का जिक्र नहीं करते। लेकिन जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य बनाने की मांग करते हैं। इसके बाद हामिद मीर ने कहा, ‘क्या हम यह कह सकते हैं कि आज पाकिस्तान की सरकार और भारत की कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस एक पेज पर हैं?’ इसे लेकर ख्वाजा आसिफ ने कहा, ‘इस मुद्दे (अनुच्छेद 370) पर, बिल्कुल। हमारी भी यही डिमांड रही है कि कश्मीर का स्टेटस रीस्टोर किया जाए।’
कांग्रेस ने घोषणा पत्र में क्या कहा?
जम्मू-कश्मीर चुनाव में कांग्रेस का घोषणापत्र अनुच्छेद 370 को लेकर बिल्कुल चुप है। कांग्रेस घोषणा पत्र में अनुच्छेद 370 का कोई जिक्र नहीं है। लेकिन जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग इसमें की गई है। हालांकि कांग्रेस के साथ गठबंधन के साथी फारूक अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस अनुच्छेद 370 की बहाली और जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का जोर-शोर से वादा कर रही है। इसे लेकर बीजेपी की ओर से लगातार कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधा जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved