
इंदौर। गणेश विसर्जन (Ganesh immersion) करने गए इंदौर (Indore) के एक गणेश मंडल (Ganesh Mandal) का युवक बलवाड़ा थाना क्षेत्र में एक नदी में डूब गया। उसका अभी तक पता नहीं चला है। रेस्क्यू टीम (Rescue Team) उसकी तलाश में नदी में उतरी है।
इस साल का दूसरा हादसा
इस साल गणेश विसर्जन के दौरान यह दूसरा हादसा है। इससे पहले मरीमाता के गणेश विसर्जन के दौरान गए कार सवार लौटते समय सडक़ हादसे का शिकार हो गए थे। उन्हें चोरल के पास गलत दिशा से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी थी। घटना में 32 साल के अंकुर पिता लाला मिश्रा निवासी तपेश्वरीबाग की मौत हो गई थी, जबकि उसके साथी भी घायल हुए थे। हर साल गणेश विसर्जन के दौरान हादसे होते हैं, जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved