
सतना । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर जिले (Maihar) से एक गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ढाबे पर युवती को बंधक (girl hostage) बनाकर उसके साथ गलत काम किया गया. इतना ही नहीं आरोपियों ने एक ट्रक ड्राइवर (Truck Driver) को उसे बेचने की कोशिश भी की. लेकिन युवती किसी तरह से बदमाशों के चुंगल से निकल कर स्थानीय थाने पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी.
युवती 21 सितंबर को सतना से लापता हुई थी. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मामले में प्रभारी मंत्री ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. घटना के बाद से युवती काफी डरी हुई है, पुलिस द्वारा उसकी काउंसलिंग भी कराई जा रही है.
ढाबे पर युवती से गैंगरेप
पुलिस ने बताया कि युवती सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है, जो रविवार की सुबह सतना से लापता हुई थी. जिसकी परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. युवती कुशेडी के अर्धनग्न और बदहवास हालत में मिली थी. शुरुआती तफ्तीश और मेडिकल जांच के बाद गैंगरेप की पुष्टि हुई. जांच के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
चार आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक आरोपी युवती को किडनैप कर पहले मानिकपुर ले गए. वहां दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद उसे मैहर के अमदरा लाया गया. जहां रातभर युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था. इसके बाद युवती को बेचने की फिराक में थे. पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved