मुंबई। ‘बिग बॉस 11’ (Bigg Boss 11) की विजेता शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) साल 2008 में शादी करने वाली थीं। वह ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Ye Rishta Kya Kahalaata Hai) के एक्टर के प्यार में पागल थीं। उन्होंने शादी की तारीख का भी ऐलान कर दिया था, शादी का जोड़ा भी खरीद लिया था और शादी के कार्ड भी बांट दिए थे। हालांकि, फिर दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि एक्ट्रेस ने शादी से एक महीने पहले सबकुछ खत्म कर दिया।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, शिल्पा ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी पर बात की थी। शिल्पा ने कहा था, ‘मैंने अपनी शादी के लिए सबकुछ छोड़ दिया था। एक लड़की होने के नाते मुझे पता था कि मेरी, मेरे पति और उनके परिवार के प्रति क्या जिम्मेदारी है। इसलिए मैं हर चीज उनकी मर्जी के मुताबिक किया करती थी, लेकिन फिर भी उन्हें मुझसे और ज्यादा की उम्मीद थी। मेरी शादी की तैयारियां हो चुकी थीं, मेरा शादी का जोड़ा तैयार था, मैंने अपनी जूलरी भी खरीद ली थी और कार्ड भी छप चुके थे। यह बहुत दुख की बात है कि मुझे शादी से एक महीने पहले अपना रिश्ता तोड़ना पड़ा, लेकिन मुझे लगता है कि मैंने सही फैसला लिया था। मैं बहुत खुश हूं कि कम से कम अब मुझे हर चीज के लिए एडजस्टमेंट नहीं करना पड़ेगा। मैं अब अपने फैसले खुद ले पाऊंगी।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved