img-fluid

सुनीता विलियम्स को धरती पर लाने का मिशन शुरु, स्पेसक्राफ्ट ने भरी उड़ान, जानें कब आएंगी वापस

September 29, 2024

नई दिल्‍ली । 8 जून से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station)में फंसे अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स(American astronaut Sunita Williams) और बुल विल्मोर (Bull Wilmore)को वापस लाने के लिए बचाव अभियान शनिवार को शुरू हो गया। नासा और अरबपति कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने मिलकर एक स्पेसक्राफ्ट को अंतरिक्ष में भेजा है। दोनों को धरती पर वापस लाने के लिए दो यात्रियों का छोटा सा दल भेजा गया है, लेकिन यह अभियान अगले साल फरवरी तक ही पूरा हो सकेगा। इस मिशन को NASA SpaceX Crew 9 नाम दिया गया है।

सुनीता विलियम्स और बुल विल्मोर आठ दिन के लिए धरती से अंतरिक्ष यान में सवार होकर उड़े थे, लेकिन उनकी वापसी अभी तक नहीं हो पाई है। नासा के तमाम प्रयासों के बावजूद अभी उनकी वापसी मुमकिन नहीं है। दोनों यात्री स्पेसएक्स के जिस यान पर बैठकर उड़े थे, उसमें तकनीकी खामी के कारण उनकी वापसी अभी सुरक्षित नहीं है। ऐसे में नासा ने इसके लिए बीते शनिवार को बचाव अभियान की शुरुआत कर दी। स्पेसक्रॉफ्ट 28 सितंबर को लॉन्च किया गया। इस विमान में नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोरबुनोव सवार हैं।


चूंकि नासा अंतरिक्ष स्टेशन के कर्मचारियों को लगभग हर छह महीने में बदलता है, इस नई उड़ान में विलमोर और विलियम्स के लिए दो खाली सीटें हैं और यह फरवरी के अंत में वापस आएगी। नासा प्रमुख बिल नेल्सन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “सफल प्रक्षेपण के लिए NASA और SpaceX को बधाई।”

जब निक हेग और गोरबुनोव फरवरी में अंतरिक्ष स्टेशन से लौटेंगे, तो वे बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स को साथ लेकर आएंगे। सुनीता विलियम्स और विल्मोर का आईएसएस पर प्रवास स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में आई समस्याओं के कारण महीनों तक लंबा खिंच गया है।

Share:

  • US: अब भारत को मिले UNSC की स्थायी सदस्यता; UNGA के मंच से रूस ने की वकालत

    Sun Sep 29 , 2024
    वॉशिंगटन । संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद(united nations security council) में स्थायी सदस्य(Permanent members) के लिए भारत लगातार दावेदारी पेश (submit a claim)करता आ रहा है। यूएन के मंचों पर(on UN forums) भी कई बार इसकी खूब चर्चा हुई है। अब भारत के पुराने साझेदार रूस ने खुलकर इसकी वकालत की है। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved