
जबलपुर। तिरूपति बालाजी में विवादित प्रसाद वितरण मामले में विश्व हिंदु परिषद बजरंग दल व अन्य संगठन द्वारा देश के सभी मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने के लिये रविवार को मालवीय चौक पर प्रदर्शन किया व एक विशाल जुलूस निकाला। इस प्रदर्शन में जबलपुर व आसपास के ग्रामीण अंचलों से भी संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान विश्व हिंदु परिषद के पदाधिकारियों ने मांग की है कि तिरूपति बालाजी मंदिर में वितरित किये जा रहे प्रसाद में अमानक खाद्य पदार्थों का उपयोग किया जा रहा है। जिससे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इसलिये सभी मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कर निजि हाथों में सौंपा जाये। इस प्रदर्शन जुलूस में हजारों की संख्या में हिंदुवादी संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved