img-fluid

ICC Ranking : जसप्रीत बुमराह से कांप रहीं टीमें, इस साल दूसरी बार बने नंबर-1

October 03, 2024

नई दिल्ली। बांग्लादेश (Bangladesh) पर भारत की जीत के बाद आईसीसी रैंकिंग (ICC Ranking) में भारी बदलाव हुआ है. स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आईसीसी रैकिंग (ICC Ranking) में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. खास बात यह कि उन्होंने अपने ही सीनियर को बेदखल कर चोटी पर कब्जा किया है. बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी भारतीयों की बल्ले-बल्ले है. यशस्वी जायसवाल तेजी से नंबर एक की ओर बढ़ रहे हैं तो विराट कोहली ने एक बार फिर टॉप-10 में वापसी कर ली है.

आईसीसी ने दो अक्टूबर को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की. जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने भारत के ही रविचंद्रन अश्विन को बेदखल कर चोटी पर कब्जा किया है. ऑफ स्पिनर अश्विन दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं. दिलचस्प बात यह है कि बुमराह और अश्विन दोनों ने ही बांग्लादेश के खिलाफ 11-11 विकेट झटके थे. अश्विन प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे. हालांकि, गेंदबाजी औसत और इकोनॉमी रेट में बुमराह का प्रदर्शन अश्विन से बेहतर रहा था.

टॉप-10 में तीन भारतीय बॉलर
आईसीसी रेटिंग की बात करें तो अश्विन तेज गेंदबाज बुमराह से सिर्फ एक पॉइंट पीछे हैं. बुमराह 870 रेटिंग के साथ पहले और अश्विन (869) दूसरे नंबर पर हैं. रवींद्र जडेजा 809 रेटिंग पॉइंट के साथ छठे नंबर पर हैं. इस तरह टॉप-10 गेंदबाजों में तीन भारतीय शामिल हैं.



रूट पहले, विलियम्सन दूसरे नंबर पर
बल्लेबाजों की रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. उन्होंने भारत-बांग्लादेश में सबसे अधिक रन बनाए. यशस्वी ने कानपुर टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया था. उन्हें कानपुर टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. उन्होंने ताजा रैंकिंग में 2 स्थान की छलांग लगाई है. पहले स्थान पर जो रूट और दूसरे नंबर पर केन विलियम्सन हैं.

कोहली की टॉप-10 में वापसी
विराट कोहली की भी टॉप-10 में वापसी हो गई है. वे 724 रेटिंग के साथ छठे नंबर पर हैं. कोहली हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ 99 रन ही बना सके थे. रोहित शर्मा, शुभमन गिल और ऋषभ पंत को रैंकिंग में नुकसान हुआ है. रोहित तो टॉप-10 से ही बाहर हो गए हैं. वे 5 स्थान फिसलकर 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं. ऋषभ पंत छठे से नौवें पायदान पर खिसक गए हैं. शुभमन गिल 14वें से 16वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

जडेजा नंबर 1 ऑलराउंडर
ऑलराउंडर्स की रैकिंग में पहले दो नंबर पर भारतीय क्रिकेटरों का कब्जा है. रवींद्र जडेजा 468 रेटिंग पॉइंट के साथ पहले नंबर पर हैं. उनके बाद रविचंद्रन अश्विन (358) हैं. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन तीसरे, जो रूट चौथे और मेहदी हसन पांचवें नंबर पर हैं.

Share:

  • ‘तनख्वाह लेनी है तो आओ ‘हवेली’ में…’, महिला को अकेले बुलाकर हेडमास्टर ने किया रेप

    Thu Oct 3 , 2024
    नालंदा: बिहार (Bihar) के नालंदा जिले (Nalanda District) में एक हेड मास्टर (Head Master) पर स्कूल में खाना बनाने वाली महिला (Women) के साथ रेप (Rape) करने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि हेड मास्टर ने महिला को उसके बकाया रुपए देने के लिए बुलाया. महिला अपने 4 महीने के वेतन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved