
इंदौर। इंदौर (Indore) के एक होटल (Hotel) में आयोजित गरबा महोत्सव (Garba Festival) में एक कंपनी ने सिगरेट (Cigarette) का स्टाॅल (Stall) लगाया था। महोत्सव में आने वाले युवक-युवतियों को मुफ्त (Free) में सिगरेट पिलाई जा रही थी। इसकी खबर जब बजरंगियों (Bajrangis) को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्टाॅल पर खड़े कर्मचारियों की धुलाई कर दी और स्टाॅल भी बंद कराया। गरबा आयोजकों को भी हिदायत दी कि महोत्सव में गरिमा बनाए रखे।
यह मामला निपानिया स्थित एक होटल का है। इसके गार्डन में गरबा महोत्सव आयोजित किया गया था। जिसमें सैकड़ों युवक-युवतियां गरबा करने पहुंचे थे। गरबा के साथ एक सिगरेट कंपनी ने अपना स्टाॅल लगा रखा था। वहां कंपनी और सिगरेट का प्रचार कर युवक और युवतियों को फ्री में सिगरेट पीला रहे थे, जो लोग गरबा देखने आए थे, उन्हें भी मुफ्त में सिगरेट पीने को दी जा रही थी। विश्व हिन्दू परिषद के विभाग समरसता प्रमुख को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने आयोजक को फोन लगाया और सिगरेट का स्टाॅल हटाने के लिए कहा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved