पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में समुद्र तट (Samudr Tat) के पास एक संदिग्ध नाव देखी गई है। इस नाव को देखे जाने के बाद पुलिस ने एडवाइजरी (Advisory) जारी कर कानून प्रवर्तन एजेंसियों और आम लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा है। पुलिस तटरक्षक से तलाश अभियान चलाने का आग्रह किया। इस एडवाइजरी में कहा गया है कि स्थानीय लोगों ने तीन अक्टूबर को मध्यरात्रि के आसपास दहानु तालुका के चिखले गांव के पास संदिग्ध नाव देखी और पुलिस को इसकी सूचना दी।
समुद्र तट के पास थी नाव
यह नाव समुद्र तट के पास थी, जो क्षेत्र की नौकाओं से बड़ी और चौड़ी दिखाई दे रही थी। हालांकि, जब स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल फोन की ‘फ्लैशलाइट’ और दोपहिया वाहनों की हेडलाइट जलाकर तट तक आने के लिए उसे मार्ग दिखाने का प्रयास किया तो नाव अरब सागर में दूर चली गई। तटरक्षक ने हरे और सफेद रंग की संदिग्ध नाव का पता लगाने के लिए हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved