
मुंबई। पाकिस्तान अभिनेता फवाद खान (Fawad Khan) अपनी फिल्मों और सीरीज (Movies and Series) को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। हालांकि, अब भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी है। पिछले कई दिनों से फवाद के बॉलीवुड में आने की खबरें सुर्खियों में थीं। अब इन अफवाहों के बादल छट चुके हैं और फवाद की बॉलीवुड (Bollywood) में री-एंट्री (Re-Enters) हो गई है। अभिनेता फिल्म ‘अबीर गुलाल’ (Abir Gulaal) में वाणी कपूर (Vaani Kapoor) के साथ स्क्रीन साझा करने वाले हैं।
इंडियन स्टोरीज ने फवाद की बॉलीवुड में वापसी की घोषणा की है। उन्होंने फवाद और वाणी कपूर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की भी घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने यह बताया है कि फिल्म की शूटिंग 29 सितंबर को शुरू हो गई है और फिल्म का बैकग्राउंड लंदन पर ही आधारित होगा।
फवाद के फिल्म का हिस्सा होने की खुशी जाहिर करते हुए निर्माता ने कहा, ‘फवाद के पास एक बड़ी फैन फॉलोइंग है। हमें उम्मीद है कि फिल्म में फवाद और वाणी की जोड़ी को फैंस अपना प्यार जरूर देंगे। फिल्म में फवाद और वाणी की वो केमिस्ट्री दिखेगी, जो आज से पहले किसी ने नहीं देखी होगी। दोनों की भूमिकाएं भी काफी अलग है, जिससे सभी को प्यार हो जाएगा।’
निर्देशक आरती एस बागड़ी ने कहानी का छोटा हिंट देते हुए कहा, ‘फिल्म दो ऐसे लोगों के बारे में है, जो एक-दूसरे की मदद करते हैं, लेकिन आगे चलकर दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है। बता दें कि अक्तूबर और नवंबर में फिल्म की शूटिंग यूके में की जाएगी। फिल्म के पहले ही छह ट्रैक बना दिए गए हैं। बता दें कि यह फिल्म विवेक बी अग्रवाल, अवंतिका हरि और राकेश सिप्पी द्वारा निर्मित है। ‘
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved