img-fluid

उज्जैन में भारत की पहली जनरल AC ट्रेन का सफल ट्रायल

October 07, 2024

उज्जैन: भारत की पहली जनरल AC ट्रेन नमो भारत रैपिड रेल (वंदे मेट्रो) का ट्रायल शुरू हो गया है. उज्जैन के महिदपुर रोड (Mahidpur Road, Ujjain) पर ट्रेन का सफल ट्रायल हुआ. यह ट्रेन 145 KM प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी. रेलवे प्रशासन के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गाड़ी कोटा-नागदा रेलखंड पर महिदपुर रोड और शामगढ़ के बीच अधिकतम 145 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलाई गई.


ट्रायल के दौरान ट्रेन के सभी 16 कोचों में यात्रियों के बराबर 24.5 टन वजन रखा गया. ट्रायल के दौरान स्पीड और ब्रेकिंग सिस्टम की विशेष रूप से जांच की गई. अधिकारियों ने ट्रायल को पूरी तरह सफल बताया. यह ट्रायल 15 दिन चलेगा. रविवार को ट्रेन में और जरूरी उपकरण लगाए गए. ट्रायल के दौरान ट्रेन को अधिकतम 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाए जाने की जानकारी रेलवे अधिकारियों ने दी है.

Share:

  • 7 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

    Mon Oct 7 , 2024
    1. चेन्नई में वायुसेना के एयरशो के दौरान बड़ा हादसा, गर्मी और डिहाइड्रेशन से 3 की मौत, 230 अस्पताल में भर्ती तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजधानी चेन्नई (Chennai) में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की 92वीं वर्षगांठ के मौके पर चेन्नई में एक एयरशो (Air Show) का आयोजन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved