img-fluid

राहुल गांधी ने बताया… किन नेताओं की वजह से हरियाणा में हारी कांग्रेस

October 10, 2024

नई दिल्ली: हरियाणा (Haryana) विधानसभा चुनाव में मिली हार (Lost) को कांग्रेस (Congress) पचा नहीं पा रही है. जीत को लेकर बेहद आश्‍वस्‍त रही कांग्रेस ने इन नतीजों का विश्‍लेषण करने के लिए गुरुवार को हाई लेवल मीटिंग (High Leval Metting) भी की है. इस बैठक में खुद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी मौजूद रहे. अभी तक हरियाणा के चुनावी नतीजों पर कोई भी प्रतिक्रिया न देने वाले राहुल गांधी ने आज इस मसले पर अपनी राय जाहिर कर दी. उन्‍होंने हरियाणा में कांग्रेस को मिली हार की वजह प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को बताया. हालांकि उन्‍होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्‍होंने जो बयान दिया, उससे उनकी नाराजगी साफ जाहिर हो रही है.


नतीजों पर मंथन के लिए आए राहुल गांधी ने हरियाणा हार पर बड़ी बात कही. उन्‍होंने कहा कि हरियाणा में नेताओं का इंटरेस्ट ऊपर रहा, जबकि पार्टी का इंटरेस्ट नीचे चला गया. हालांकि राहुल गांधी ने किसी नेता का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्‍होंने इशारों-इशारों में बता दिया कि किनकी वजह से पार्टी को हरियाणा में हार का मुंह देखना पड़ा है.

दरअसल, कांग्रेस ने हरियाणा की हार पर मंथन का फैसला लिया है. प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ यह मंथन किया जाएगा. इसमें आज कांग्रेस के हरियाणा से जुड़े AICC के नेताओं के साथ बैठक हुई. चुनाव की गिनती में अनियमितता और हरियाणा कांग्रेस के अंदर मतभेदों को लेकर इसमें चर्चा हुई. प्रदेश के नेताओं के साथ बैठक के बाद इस पूरे मसले पर कार्रवाई की जाएगी. हरियाणा चुनाव से जुड़े सीनियर ऑब्जर्वर ने मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी को हरियाणा पर अपनी शुरुआती रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है.

Share:

  • MP: 'साहब पति मेरे घर आया, फिर मेरे साथ गंदी...,' रो-रोकर पत्नी ने सुनाई पुलिस को आपबीती

    Thu Oct 10 , 2024
    भोपाल: भोपाल (Bhopal) में एक महिला (Women) ने पति (Husband) पर रेप और जान से मार देने की धमकी का आरोप लगाया है. उसने पुलिस (Police) को बताया कि वह पति से अलग रहती है. पति ने उससे तलाक (Divorce) लेने के लिए कोर्ट (Court) में अर्जी दी है. उसके बाद भी वह घर आया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved