
कोलकाता। मुंबई-हावड़ा मेल (Mumbai-Howrah Mail) को टाइमर बम (timer bomb) से उड़ाने की धमकी ( threatened) मिली है। हालांकि, ट्रेन की गंभीरता से जांच की गई, जिसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। सीपीआरओ, मध्य रेलवे के मुताबिक, सुबह करीब 4:00 बजे ऑफ-कंट्रोल को मेल को टाइमर बम से उड़ाने की धमकी का संदेश मिला। ट्रेन नंबर 12809 को जलगांव स्टेशन पर रोककर जांच की गई। इसमें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद ट्रेन गंतव्य की ओर रवाना हुई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved