img-fluid

खेल मैदानों के लिए निगम ढूंढेगा जमीनें, बनाई कमेटी

October 14, 2024

  • विधानसभावार तैयार करेंगे नए खेल ग्राउंड, तमाम सुविधाएं जुटाएंगे

इन्दौर। अब नगर निगम शहर के विधानसभावार खेल मैदानों को बनाने की तैयारी में है और इसके लिए पहले दौर में जमीनें चिन्हित की जाएगी, फिर वहां तमाम सुविधाएं जुटाकर खेल मैदान बनाए जाएगा, ताकि खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके।
इससे पहले भी सभी झोनलों को निगम की खाली पड़ी जमीनें ढूंढने को कहा गया था, लेकिन यह मामला कागजों में ही उलझकर रह गया।


कुछ जमीनें हाकर्स झोन, संजीवनी क्लिनिक और योग केंद्र के साथ-साथ कुछ अन्य कार्यों के लिए आरक्षित की जानी थी। अफसरों को जमीनें नहीं मिल और जहां कुछ जमीनों की पड़ताल हुई, वहां न्यायालयीन विवाद चल रहे हैं। अब नगर निगम सभी विधानसभावार खेल मैदान बनाने की तैयारी में है। निगमायुक्त शिवम वर्मा ने इसके लिए एक कमेटी गठित की गई है, जिसका अध्यक्ष अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर को बनाया गया है, वहीं सचिव अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, निगम अधिकारी टीएस कुशवाह, जितेंद्र पांडे को भी कमेटी में शामिल किया गया है। कमेटी विभिन्न स्थानों पर नई जमीनें ढूंढने से लेकर पूर्व से आरक्षित खेल मैदानों पर विभिन्न कार्य कराने के साथ-साथ तमाम सुविधाएं जुटाएगा। इसके लिए निगम ने लाखों की राशि का प्रावधान भी रखा गया है।

Share:

  • शहर बना जंगल, मलेंडी, मानपुर, आशापुरा और बडगोंदा में शेर, बाघ, तेंदुओं का विचरण

    Mon Oct 14 , 2024
    इन्दौर। पिछले हफ्ते से एक बार फिर महू-मानपुर रेंज के मलेंडी, आशापुरा, बडग़ोंदा वन क्षेत्र में बाघ तेंदुओं की मूवमेंट लगातार नजर आ रही है। वन विभाग ने यहां के सम्बन्धित वन्य इलाके के आसपास के गांवों और बस्तियों को अलर्ट कर दिया है। इधर फॉरेस्ट रेंज अधिकारियों का कहना है कि जब विकास योजनाओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved