
नई दिल्ली: एयरलाइन्स कंपनियों को रोज बम की धमकी मिलने वाली अफवाहों को लेकर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने शनिवार को (26 अक्टूबर 2024) को एडवाइजरी जारी की है. केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, मेटा और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से इसे लेकर मदद मांगी है.
आईटी मंत्रालय ने कड़े शब्दों में कहा, “सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को आईटी नियम, 2021 के तहत तुरंत आवश्यक कार्रवाई करना होगा. ताकि किसी भी उपयोगकर्ता को किसी भी गैरकानूनी या गलत जानकारी को होस्ट करने, अपलोड करने, प्रसारित करने आदि की अनुमति न दी जाए.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved