मुंबई। ‘बिग बॉस 18’ (‘Bigg Boss 18’) के लेटेस्ट एपिसोड में ‘सिंघम अगेन’ (‘Singham Again’) का जमकर प्रमोशन हुआ। अजय देवगन और रोहित शेट्टी (Ajay Devgan and Rohit Shetty) ने ‘वीकेंड का वार’ के दौरान शो के होस्ट सलमान खान के साथ मस्ती मजाक की। घरवालों के साथ टास्क किया और फिर सबसे बड़े सवाल का जवाब दिया। रोहित ने रिएलिटी शो के मंच पर खड़े होकर बताया कि ‘सिंघम अगेन’ में सलमान का कैमियो होगा या नहीं।
बिग बॉस के मंच पर सलमान ने किया था वादा
रोहित ने सलमान को याद दिलाया कि साल 2021 में जब वह कटरीना के साथ ‘सूर्यवंशी’ का प्रमोशन करने ‘बिग बॉस’ के मंच पर आए थे तभी उन्होंने उसने वादा लिया था कि वह ‘सिंघम अगेन’ में बतौर चुलबुल पांडे कैमियो करेंगे। रोहित बोले, ‘तो ये कमाल हो गया। ये कमिटमेंट यहां पर शुरू हुई थी और यहीं पर ये हुआ कि हमने अनाउंस किया कि चुलबुल और सिंघम साथ आ रहे हैं।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved