मुंबई। कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी (Kartik Aryan, Vidya Balan, Tripti Dimri) स्टारर भूल भुलैया 3 को रिलीज हुए दो दिन हो गए. फिल्म दर्शकों को बॉक्स ऑफिस पर अमी जे तोमार की धुन पर नचा रहे हैं. माधुरी दीक्षित भी मूवी में है और उनको बड़े पर्दे पर देखना फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है. फिल्म की कहानी में आपको हॉरर और कॉमेडी का तड़का देखने को मिलेगा. भूल भुलैया 3 की टक्कर सिंघम अगेन से हुई. दूसरे दिन का कलेक्शन आपको यहां बताते हैं.
रविवार को कौन पड़ेगा किसपर भारी
भूल भुलैया 3 की टक्कर रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन से हुई. हालांकि सिंघम अगेन कमाई के मामले में भूल भुलैया 3 से आगे निकल गई है. दो दिन में अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण की फिल्म ने 85 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. कार्तिक की मूवी कमाई में सिंघम अगेन से बस थोड़ा ही पीछे है. अब देखना है कि रविवार को कौन किसपर भारी पड़ती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved