
इंदौर। लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में युवती पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ 15 केस दर्ज हैं। उसके साथी नाबालिग को भी पकड़ा है। आरोपियों ने दो बहनों पर हमला किया था। कल तुलसी नगर निवासी जाह्नवी पिता कालीचरण ठाकुर की रिपोर्ट पर पुलिस ने रितेश पिता पंकज राठौर निवासी भंवरकुआं और उसके एक नाबालिग साथी के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था। युवती ने पुलिस को बतया था कि उसकी आरोपी से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी।
कल रात को वह उसके घर आया और घूमने के लिए दबाव बनाने लगा। मना करने पर उसने चाकू से हमला कर दिया। जब उसकी बहन राजकुमारी बीच-बचाव करने आई तो उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने देर रात घेराबंदी की तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे, जिसमें रितेश गिरकर घायल हो गया। उसके नाबालिग साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि रितेश के खिलाफ लूट, मारमीट सहित 15 अपराध शहर के विभिन्न थानों में दर्ज हैं और वह आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved