
डेस्क। शाहरुख खान के वैसे तो दुनियाभर में लाखों-करोड़ों प्रशंसक हैं, लेकिन उनमे से कुछ प्रशंसक उन्हें इतना चाहते हैं कि सारी हदे पार कर देते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ जब उनका झारखंड से आया एक प्रशंसक 95 दिनों से उनसे मिलने का इंतजार करता रहा। अंत में वह अपने पसंदीदा अभिनेता से मिल पाया। सोशल मीडिया पर अब उसके शाहरुख खान के साथ वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाया। देश-विदेश से उन्हें प्रशंसकों की ढेर सारी शुभकामनाएं मिलीं, लेकिन उनके एक प्रशंसक ने तब सुर्खियां बटोर लीं, जब शाहरुख ने उससे 95 दिनों के बाद आज मुलाकात की। उनका यह प्रशंसक मन्नत के सामने उनका इंतजार कर रहा था।
अभिनेता का प्रशंसक उनसे मिलने झारखंड से सफर तय करके मुंबई आया था। अभिनेता का यह फैन अपना कंप्यूटर सेंटर बंद करके उनसे मिलने आया था। उसकी तमन्ना तब पूरी हुई जब किंग खान ने उसके साथ तस्वीर खींचवाई। शाहरुख का 59वां जन्मदिन 2 नवंबर को और भी खास हो गया, जब एक और प्रशंसक 59 मुकुट के आकार के गुब्बारे लेकर आया, जबकि एक छोटी लड़की ने शाहरुख के सिग्नेचर पोज को दोहराया। हालांकि, कुछ प्रशंसक सुरक्षा कारणों की वजह से मन्नत तक नहीं पहुंच पाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved