
नागदा। नागदा में शुक्रवार को सुबह उगते सूर्य को अध्र्य देने के साथ छठ महापर्व का समापन हो गया। चंबल तट के घाट पर उपासकों ने नदी के जल में खड़े होकर उदयमान सूर्य की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर कायाकल्प ग्रुप द्वारा आतिशबजी भी की गई। इससे पूर्व गुरुवार को शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अध्र्य दिया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर नीरजकुमार सिंह खासतौर पर छठ पूजन में शामिल होने नागदा पहुंचे थे। उनके साथ विधायक डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान, सुल्तानसिंह शेखावत, नपाध्यक्ष संतोष गेहलोत भी उपस्थित थे। नपाध्यक्ष संतोष गेहलोत सहित पूर्वांचलवासियों ने पर्व पर स्थानीय अवकाश घोषित करने पर विधायक व कलेक्टर का मंच से स्वागत भी किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved