img-fluid

उगते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही हो गया छठ महापर्व का समापन

November 08, 2024


कुरुक्षेत्र । उगते हुए सूर्य को (To the Rising Sun) अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही (With offering Arghya) छठ महापर्व का समापन हो गया (Chhath Festival Ended) । कुरुक्षेत्र के पवित्र ब्रह्मसरोवर में श्रद्धालुओं ने आज सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना की ।

पूर्वी राज्यों से आकर बसे लोग कुरुक्षेत्र में भी छठ पर्व को मनाने के लिए एकत्र हुए, जिसमें व्रतधारी महिलाओं और पुरुषों ने ब्रह्मसरोवर के जल में खड़े होकर सूर्य भगवान की आराधना की। सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रतधारियों ने अपने व्रत का समापन किया और घरों की ओर लौटना शुरू किया । छठ पूजा के इस पावन अवसर पर ब्रह्मसरोवर के तट पर पारंपरिक गीतों की गूंज सुनाई दी, जिसमें श्रद्धालुओं ने संतान सुख, सुख-समृद्धि और परिवार की खुशहाली के लिए छठ माता से प्रार्थना की।

इससे पहले, श्रद्धालुओं ने वेदियों पर पूजा अर्चना कर संतान की खुशहाली की कामना की। छठ पर्व समिति ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से आग्रह किया था कि छठ के दिन अवकाश घोषित किया जाए और श्रद्धालुओं के लिए धर्मशाला की भी व्यवस्था की जाए।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी इस वर्ष पहली बार राज्यस्तरीय छठ महापर्व में शिरकत की । इससे पहले, छठ पूजा अलग-अलग समूहों द्वारा मनाई जाती थी, परंतु इस बार इसे राज्यस्तरीय आयोजन का रूप दिया गया, जिससे कुरुक्षेत्र का यह पावन स्थल श्रद्धालुओं से भरा रहा।

Share:

  • KL राहुल और अथिया शेट्टी के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, फैंस को सुनाई जबरदस्त खबर

    Fri Nov 8 , 2024
    नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। वह फिलहाल ऑस्ट्रेलिया (Australia) में हैं और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट (Unofficial Tests) खेलते दिख रहे हैं। इस बीच विकेटकीपर बल्लेबाज ने फैंस को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने शुक्रवार को बताया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved