img-fluid

KL राहुल और अथिया शेट्टी के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, फैंस को सुनाई जबरदस्त खबर

November 08, 2024

नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। वह फिलहाल ऑस्ट्रेलिया (Australia) में हैं और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट (Unofficial Tests) खेलते दिख रहे हैं। इस बीच विकेटकीपर बल्लेबाज ने फैंस को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने शुक्रवार को बताया कि उनकी पत्नी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) बहुत जल्द मां बनने वाली हैं। उनके घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है। राहुल ने इसकी जानकारी अपने इंस्टा हैंडल से साझा की।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल और अथिया शेट्टी की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और दोनों में दोस्ती हो गई। साथ वक्त बिताने के दौरान केएल राहुल और अथिया की दोस्ती प्यार में बदलने लगी। 2019 में अथिया और केएल राहुल सीक्रेट रिलेशनशिप में आ गए। रिलेशनशिप में आने के बाद लगभग डेढ़ साल तक राहुल और अथिया ने अपना रिश्ता छुपाए रखा। इस दौरान न तो वह एक साथ कभी नजर आए और न ही कोई तस्वीर साथ में पोस्ट की। लगभग तीन साल के रिलेशनशिप के बाद 23 जनवरी 2023 को केएल राहुल और अथिया शेट्टी शादी के बंधन में बंध गए।


बात करें केएल राहुल के मौजूदा प्रदर्शन की तो, वह इस वक्त खराब फॉर्म में नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 43 गेंदों में 10 रन बनाए। इससे पहले वह न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते दिखे थे। गलूरू टेस्ट में शून्य और 12 रन की पारियों के बाद राहुल को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया था। अब फैंस को उनसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

Share:

  • विदाई समारोह में भावुक हुए चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, माफी मांगते हुए कही ये बड़ी बात

    Fri Nov 8 , 2024
    नई दिल्ली: भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (Chief Justice of India DY Chandrachud) के आखिरी कार्य दिवस पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में विदाई समारोह आयोजित किया गया. इस दौरा CJI ने अपने परिवार, माता-पिता, निजी जिंदगी के साथ ही करियर से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें शेयर कीं और अपने अनुभव भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved