
नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। वह फिलहाल ऑस्ट्रेलिया (Australia) में हैं और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट (Unofficial Tests) खेलते दिख रहे हैं। इस बीच विकेटकीपर बल्लेबाज ने फैंस को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने शुक्रवार को बताया कि उनकी पत्नी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) बहुत जल्द मां बनने वाली हैं। उनके घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है। राहुल ने इसकी जानकारी अपने इंस्टा हैंडल से साझा की।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल और अथिया शेट्टी की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और दोनों में दोस्ती हो गई। साथ वक्त बिताने के दौरान केएल राहुल और अथिया की दोस्ती प्यार में बदलने लगी। 2019 में अथिया और केएल राहुल सीक्रेट रिलेशनशिप में आ गए। रिलेशनशिप में आने के बाद लगभग डेढ़ साल तक राहुल और अथिया ने अपना रिश्ता छुपाए रखा। इस दौरान न तो वह एक साथ कभी नजर आए और न ही कोई तस्वीर साथ में पोस्ट की। लगभग तीन साल के रिलेशनशिप के बाद 23 जनवरी 2023 को केएल राहुल और अथिया शेट्टी शादी के बंधन में बंध गए।
बात करें केएल राहुल के मौजूदा प्रदर्शन की तो, वह इस वक्त खराब फॉर्म में नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 43 गेंदों में 10 रन बनाए। इससे पहले वह न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते दिखे थे। गलूरू टेस्ट में शून्य और 12 रन की पारियों के बाद राहुल को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया था। अब फैंस को उनसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved