
डेस्क। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में समोसा कांड (Samosa Scandal) के बाद अनोखा फरमान जारी किया गया है। अब सीएम सुक्खू (CM Sukhu) की तस्वीरें (Photo) बिना अनुमति (Without Permission) के नहीं शेयर की जा सकेंगी। आदेश के अनुसार सभी सरकारी विभागों (Government Departments) और सरकारी एजेंसियों को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू की तस्वीरें जारी करने से पहले सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक से अनुमति लेनी होगी। इस अनुमति के बिना सीएम की कोई भी फोटो नहीं शेयर की जा सकती है।
यह प्रतिबंध विभागीय बैठकों, आधिकारिक कार्यक्रमों या सार्वजनिक समारोहों के दौरान ली गई मुख्यमंत्री की तस्वीरों पर लागू होगा। सचिवों और विभागीय प्रमुखों को लिखे पत्र में डीआईपीआर ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि मुख्यमंत्री की तस्वीरें मीडिया को पूर्व स्वीकृति के बिना जारी की जा रही हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved