img-fluid

यूक्रेन युद्ध खत्म कराने के लिए ट्रंप ने मिलाया पुतिन को फोन! रूस ने बता दिया क्या है दावे की सच्चाई

November 11, 2024

डेस्क: क्रेमलिन (Kremlin) ने सोमवार (11 नवंबर) को अमेरिका (America) के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के बीच कथित टेलीफोन (Phone) बातचीत की खबरों को खारिज कर दिया और ऐसे दावों को “पूरी तरह से काल्पनिक” बताया.

बयान में कहा गया, “पुतिन-ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत की रिपोर्ट असत्य है, फोन पर कोई बातचीत नहीं हुई थी. पुतिन की फिलहाल ट्रंप से बात करने की कोई विशेष योजना नहीं है.” वॉशिंगटन पोस्ट ने सबसे पहले बताया था कि यह बातचीत गुरुवार को हुई थी. वहीं, न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने भी बताया कि दोनों बड़े नेताओं के बीच फोन पर बात हुई थी.


वॉशिंगटन पोस्ट ने बताया ट्रंप ने हाल ही में संपन्न अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस पर अपनी शानदार जीत के कुछ ही दिनों बाद गुरुवार को फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो एस्टेट से कॉल की. रिपोर्ट में आगे दावा किया गया कि बातचीत के दौरान रूसी राष्ट्रपति को यूक्रेन में युद्ध को बढ़ावा न देने की सलाह दी गई. वॉशिंगटन पोस्ट ने इस बातचीत से परिचित एक शख्स का हवाला देते हुए कहा, फोन कॉल के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को यूरोप में वॉशिंगटन की बड़ी सैन्य उपस्थिति की याद दिलाई.

Share:

  • MP: 'कांग्रेस से आए लोगों को मैं स्वीकार नहीं करूंगा', BJP विधायक भूपेंद्र सिंह ने कही ये बात

    Mon Nov 11 , 2024
    सागर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व गृह मंत्री और बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) की ओर से सागर (Sagar) में दिए बयान को लेकर हलचल मच गई है. भूपेंद्र सिंह ने सागर में आयोजित दिपावली मिलन समारोह में कहा कि वह कांग्रेस (Congress) से आए लोगों (People) को कभी भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved